बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल पहुंचे ,यहां आने के बाद उनका सबसे पहला निशाना कांग्रेस पर था जेपी नड्डा कांग्रेस के उपर लगातार हमलावर रहे…..

मध्य प्रदेश के तीन दिनों के दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल पहुंचे है। प्रदेश में नड्‌डा का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब यहां त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में उनके दौरे को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। जेपी नड्डा 1 से 3 जून तक मध्य प्रदेश का दौरे पर रहेंगे। बुधवार को भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ-साथ प्रदेश के मंत्रिमंडल की परिचय बैठक भी आयोजित होगी। पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के साथ आने वाले कार्यक्रमों का रोड मैप राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा जाएगा। भोपाल में सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 और 3 जून को जबलपुर में रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनका महाकौशल प्रांत में पहला दौरा है। आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के भोपाल आगमन पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे ने स्टेट हैंगर पर स्वागत किया है। इस मौके पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, प्रदेश पदाधिकारीगण समेत लगभग पूरा शिवराज कैबिनेट मौजूद था।

 

कांग्रेस की स्थिति पर कसा तंज….
मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचे नड्‌डा ने स्वागत भाषण में कहा- कल मुझे एक कांग्रेसी नेता मिले। मैंने कहा- तुम्हारा हाल बहुत खराब है, तो बोले- होगा क्यों नहीं। मैंने फिर कहा- तुम्हारी पार्टी में है क्या, बताओ? तुम एक प्रदेश के इंचार्ज हो, क्या चल रहा है तुम्हारी पार्टी में? कहने लगे- नड्‌डाजी, 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री। कार्यकर्ता कोई नहीं है।