आशीष रावत – नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं , भाजपा और कांग्रेस में नगरपालिका परिषद के लिए उम्मीदवारों के नाम अभी से सामने आने लगे…..
नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद का आरक्षण हो जाने के बाद पिपरिया में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं । पिपरिया में ओबीसी कोटे से राजीव जायसवाल अध्यक्ष रह चुके हैं । फिलहाल इस सीट पर अनारक्षित महिला कोटे से अध्यक्ष चुना जाना है । नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे । इसलिए पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक नेतागण स्थानीय मतदाताओं की मानसिकता टटोलने में व्यस्त हैं । पिपरिया नगर पालिका परिषद में कुल 21 वार्ड है । सभी वार्डो से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नेतागण अपना मन बना रहे हैं ।
भाजपा से ये हो सकते हैं उम्मीदवार….
सूत्रों की माने तो भाजपा से पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष रहीं सरिता बेस , मृदुलता पालीवाल , संगीता मल्ल , मनीषा उपाध्याय , पूजा अग्रवाल, कौशल्या ठाकुर के नाम की चर्चा है ।
कांग्रेस के ये हो सकते हैं उम्मीदवार….
वंही कांग्रेस से नीलम पचौरी, सोनाली राजपूत, दीपिका पुरोहित , उर्वशी शाह , तृप्ति पालीवाल के नाम की चर्चा शुरू हो गई है ।
आप से ये हो सकते हैं उम्मीदवार….
आप पार्टी भी इस बार अपना भाग्य आजमाने की फिराक में है , आप से निशा शर्मा के नाम की चर्चा है ।