नकली एशियन पेंट बनाने की मशीन और नकली पेंट बरामद
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो….ग्वालियर में नकली एशियन पेंट बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ाई है यह कार्रवाई एशिएन पेंट कंपनी के इन्वेस्टिगेटर अधिकारी की सूचना पर की गई है….
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित ताल के पास पुलिस ने फैक्ट्री से नकली पेंट बनाने की मशीन और बना हुआ पेंट जब्त किया है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।मिलावटी सामान के लिए ग्वालियर अब गढ़ बनता जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री व उससे पहले अन्य कई नकली सामान बनाने वालों को पकड़ा है।
दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज-1 निवासी मनोज पुत्र लाल बहादुर राजपूत ने फोन के माध्यम से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि वे एसजीएस आईपीएर कंसलटेंसी एलएलपी कंपनी में इंवेस्टिगेटर अधिकारी हैं। बहोड़ापुर इलाके में नकली एशियन पेंट्स बनाकर सप्लाई की जा रही है। सूचना पर एसआई पप्पू यादव, धर्मेन्द्र सिंह तोमर व अन्य पुलिसकर्मियों को जानकारी जुटाने के लिए लगाया तो पता चला कि टीपी नगर स्थित शंकरपुर में नकली एशियन पेंट्स बनाया जा रहा है। इसका पता चलते ही पुलिस ने दबिश दी और मौके से नकली पेंट्स बनाने की मशीन सहित नकली पेंट्स बरामद किया है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक संदीप जैन पुत्र बालचन्द्र जैन निवासी गेंडे वाली सड़क के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर में भी नकली असली से सावधान रहें । विश्वसनीय डीलर से ही खरीदें और अपने घर पर पेंट करने वाले पेंटर की बताई शॉप से ना लेकर विश्वसनीय डीलर से ही खरीदें । पेंटर भी इसी शॉप पर ले जा सकते हैं जहां से उनका कमीशन मिले ।