महाकाल के आज छबीना रूप में दर्शन हुए

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – बाबा महाकाल की नगरी में इन दिनों शिव नवरात्रि की धूम है , 9 दिन तक चलने वाले शिव नवरात्रि में बाबा महाकाल का अलग अलग रूपों में शृंगार किया जाता है , शिव नवरात्रि में बाबा महाकाल को दूल्हे जैसा सजाया जाता है , आज बाबा महाकाल ने छबीना के रूप में दर्शन दिए …

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों शिव नवरात्री की धूम है । शिव नवरात्री के चौथे दिन आज महाकाल को छबीना श्रृंगार से सजाकर दूल्हा बनाया गया । इन दिनों बाबा महाकाल के दरबार में विवाह उत्सव मनाया जा रहा है ।

उज्जैन में शिव नवरात्री उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता हे । नो दिनों तक बाबा महाकाल का अलग अलग रूपों में श्रंगार किया जाता हे । इस श्रंगार का मुख्य उद्देश्य बाबा को दुल्हे के रूप में तेयार करना होता हे जिस प्रकार शादी से पहले दुल्हे को तैयार किया जाता है उसी प्रकार की रश्मे बाबा महाकाल के साथ इन दिनों हो रही है । बाबा को विशेष रूप से आज छबिन्ना श्रंगार से श्रंगारित किया गया है । बाबा का रोजाना विभिन्न रूपों में श्रंगार हो रहा है और महाशिवरात्रि पर महाकाल की शादी होगी ।

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से शिव नवरात्रि की विशेष कवरेज देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कीजिये …. RAjdhani24x7 Youtube
आज के बाबा महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के छबीना रूप के दर्शन के लिए यहां क्लिक कीजिये ….बाबा महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि की धूम