कृष्ण के इस मंदिर में आज करोड़ों की मुरली बजाते हैं गोपाल
rajdhani news desk mpcg – पन्ना का जुगल किशोर मंदिर देश में ही नहीं विदेश तक में प्रसिद्ध है , इस मंदिर में भगवान् कृष्ण की मुरली बेहद खास है, इस मुरली में करोड़ों के हीरे जवाहरात लगे हैं , जन्मास्टमी पर बंदेलखंड का ये मंदिर अलग ही चर्चाओं में रहता है …
पन्ना जिले में जुगल किशोर मंदिर काफी लकॉप्रिय है। मंदिर में विराजे कृष्ण के भक्त भले ही साल भर यहां न आ पते हों पर जन्मास्टमी पर यहां मेला लग जाता है। जो लोग मथुरा नहीं जा पाते वह जन्माष्टमी में यहां अवश्य आते हैं और श्री कृष्ण के दिव्य स्वरूप के दर्शन प्राप्त करते हैं। जन्माष्टमी की अद्भुत परंपरा है जो राजशाही जमाने से अनवरत अब भी जारी है। परंपरा के अनुसार आज भगवान जुगलकिशोर बेशक़ीमती हीरा जड़ित मुरलिया धारण कर अद्भुत दिव्य दर्शन देते हैं । जन्माष्टमी पर अगर बुंदेलखंड के श्री जुगल किशोर के मंदिर की चर्चा ना हो ऐसा संभव नहीं है क्योंकि यहां आज भगवान हीरा से जनित मुरलीधारण करते हैं । हलाकि इस बार मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है फिर भी श्रद्धालु पन्ना के जुगल किशोर मुरलिया में हीरा जड़े हैं भजन गा रहे हैं।
जुगल किशोर मुरलिया में हीरा जड़े हैं यह लोग भजन बुंदेलखंड के हर घर में हर शुभ कार्य में गाया जाता है । आज मंदिर की वजह घर-घर में पन्ना के जुगल किशोर मुरलिया में हीरा जड़े लोक भजन गाया जा रहा है। लोग भजन बुंदेली भाषा में सभी का मन मोह लेता है और भक्ति को प्रकट करता और महिलाएं घर के हर शुभ कार्य में यही भजन गाती है।
कोरोना के चलते हुए बदलाव ..
भले ही कोरोना का संक्रमण पूरे देश में हो पर लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है जन्माष्टमी का पर्व व्रत रखकर श्रद्धालु घर में ही मना रहे हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण जन्माष्टमी का पर्व पर कुछ बदलाव किए गए हैं। आर्थात दर्शन अलग अंदाज में होंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है । जन्माष्टमी में पूरे बुंदेलखंड के लोग पन्ना आते हैं पर इस बार किसी को आने की अनुमति नहीं है और मंदिर में भी प्रवेश वर्जित किया गया है। इस कारण भगवान जुगल किशोर का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उसी आस्था और श्रद्धा के साथ जन्म होगा मंदिर के पट पूरी तरह से बंद है पर बुंदेली स्थापत्य का श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है जिसमें दूर सड़क से ही भगवान के दर्शन हो रहे और रोड से ही लोग दर्शन कर रहे हैं ।