आज महिला दिवस है और ये महिला जिंदगी की जंग हार गई
शिवप्रसाद शर्मा / आशीष रावत पिपरिया – पूरी दुनिया में आज महिलाओं का सम्मान हो रहा है , आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है , पर ये क्या मप्र के होशंगाबाद जिले की ये महिला पिछले आठ दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जिंदगी की जंग लड़ते लड़ते आज दम तोड़ गई , हेरत की बात तो ये हैं कि इस महिला को ज़िंदा जलाने की कोसिस हुई , आठ दिन बाद भी महिला को जिन्दा जलाने वालों को होशंगाबाद पुलिस पकड़ तक नहीं पाई …
होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में पिछले आठ दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही एक पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया । होशंगाबाद के बनखेड़ी थाना छेत्र के समनापुर गाँव की ज्ञान बाई दुबे को आठ दिन पहले उसके ही परिवार के लोगों ने ज़िंदा जलाने के मकसद से मिटटी का तेल डाल आग के हवाले कर दिया । जैसे तैसे महिला का पति गंभीर हालात में 90 प्रतिशत जल चुकी अपनी पत्नी को लेकर होशंगाबाद जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया । जहाँ आज इस महिला ने दम तोड़ दिया । घटना एक मार्च की है जब समनापुर में रहने वाली महिला ज्ञान बाई अपने घर में काम कर रही थी कि तभी पास के ही बाड़े में इसके कुटुंब के कुछ लोग इकट्ठा हुए और इसे पकड़कर मिटटी का तेल डाल आग के हवाले कर भाग गए ।
आग से 90 प्रतिशित जल चुकी महिला ने अपने बयानों में परिवार के महेश दुबे, बसंत दुबे, और सोनू दुबे पर ज़िंदा जलाने के आरोप लगाए । बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया । पर गाँव के इन दबंगों तक पुलिस आठ दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची । वही इस पुरे मामले में बनखेड़ी पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है । मृतिका के पति ने पहले भी अपने परिवार से जान का खतरा बताकर शिकायत की थी पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ।