आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया के पचमढी रोड स्थित तरोंन कला गांव में किनारे खड़े बाइक सवार दो युवकों को रेत का अवैध परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया है। हादसे में एक युवकर मौत हो गई है ….
नर्मदापुरम मुख्यालय तो छोड़िए जनाब जिले के ग्रामीण अंचलों में चल रहे अवैध रेत के खेल ने आज एक बार फिर एक राहगीर को अपना शिकार बना डाला है । पिपरिया के तारोंन गांव के नजदीक अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों कुचल दिया है। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है । मृतक युवक का नाम संतोष विश्वकर्मा है । हादसे में एक युवक घायल है । वही जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है । इस घटना के बारे में जब पिपरिया पुलिस को सूचना मिली तब तक ट्रैक्टर जल चुका था वही फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर ट्रैक्टर की आग को शांत किया है। मृतक की डेड बॉडी को पिपरिया अस्पताल भेजा वही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है । इस घटना ने एक बार फिर रेत के रखवाले खनिज विभाग पर सवालिया निशान लगा दिया है । क्या इस घटना पर लीपापोती होगी या जिले भर में जारी अवैध उत्खनन पर कोई शक्ति होगी ?
ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है । एक युवक घायल है जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पंचनामा कर मर्ग कायम किया है ।
ट्रेक्टर में आग कैसे लगी है । अभी कुछ कह नहीं सकते, जांच कर रहे ।
निकिता विल्सन टीआई पचमढ़ी रोड थाना पिपरिया