आशीष रावत….आम सभा से दुकानदारों को घाटा हुआ , नकुल नाथ की आम सभा से छोटे व्यापारियों को हुआ नुकसान कांग्रेस के मंच पर नकुलनाथ से मिलने कार्यकर्ताओ में धक्कामुक्की….

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेंद्र बेलबंशी के लिए छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ की आम सभा का आयोजन शहर के ह्रदय स्थल सुभाष चौंक पर हुआ । पिपरिया का मुख्य बाजार कहलाने वाले चौराहे पर सुबह से ही कांग्रेस का मंच सज गया था । चौराहे से रेलवे स्टेशन तरफ जाने वाले मार्ग पर रेहड़ी लगाने वाले छोटे छोटे दुकानदारों को आज अपने व्यापार से हाथ धोना पड़ा तो वही सड़क किनारे के दुकानों में भी आज ग्राहकी नही हो सकी । सुबह दस बजे से रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगे मंच और कांग्रेसियों के जमघट के चलते व्यापारियों को आज काफी नुकसान हुआ । कुछ व्यापारियों ने इस आम सभा से नाराजगी भी जताई । स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कांग्रेस की आम सभा उन्हें आज घाटा हुआ । व्यापारियों ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक आम सभा चली इस दौरान उनकी दुकानों पर ग्राहक तक नही आए आज उनका व्यवसाय प्रभावित हुआ ।

 

नकुलनाथ से मिलने कार्यकर्ताओ में धक्कामुक्की….
आम सभा में नकुल नाथ के साथ मंच पर फोटो निकलवाने और उनसे मिलने के लिए कांग्रेसियों की भीड़ भी मंच पर देखने को मिली । कांग्रेसी नेताओ को आखिकार माइक से बोलना पड़ा मंच कमजोर है ज्यादा लोग न रहें ।

आम सभा में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने मंच से बीजेपी को आड़े हाथों लिया । वही 15 महीने की कमलनाथ सरकार की खूबियां गिनाई । नकुलनाथ ने कहा कि 101 वादे जो वचन पत्र के माध्यम से कांग्रेस कर रही है कमलनाथ की सरकार बनते ही उन्हें पूरा करेंगे । वही पिपरिया जिला बनाने की मांग पर नकुल नाथ ने कहा कि सरकार बनते ही ये मांग भी पूरी करेंगे ।
नकुल नाथ