रायसेन में मप्र शासन लिखी गाडी से दो लाख की शराब बरामद
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन में उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है जिसके फलस्वरूप आज मप्र शासन लिखी गाडी से दो लाख की 40 पेटी शराब जप्त की है …
रायसेन जिले में उपचुनाव होने हैं जिसके तहत जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । आज चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को एक मध्य प्रदेश शासन लिखी बोलेरों से 40 पेटी अवैध शराब की बोतलें जिनकी कीमत करीब दो लाख की मिली हैं । गाड़ी के साथ दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
कोतवाली पुलिस के चेकिंग अभियान के तहत आज एक बोलेरो जिसका नंबर mp 04 TB 2761 जिस पर मप्र शासन लिखा था जिसे रोकने पर पुलिस कर्मियों को कुछ शक हुआ जब गाडी की तलाशी ली तो वाहन से 40 पेटी शराब जिसकी कीमत करीब दो लाख की मिली है पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है । वही अब कोतवाली पुलिस वाहन किस विभाग में अनुबंध पर लगा था शराब कहा से कहा जा रही थी जिसकी तफ्तीश में जुट गई है । रायसेन के साँची में उपचुनाव हैं साँची में इसके पूर्व ही 60 लाख की शराब जप्त हो चुकी है ।
रायसेन जिले में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324