मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो – उफनती नदी में दो युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया , भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं ऐसे में युवा खतरनाक स्टंट करने से बाज़ नहीं आ रहे , राजगढ़ में दो युवकों ने उफनती नदी में छलांग लगाई जिसका वीडियो भी बनाया गया …
राजगढ़ में दो युवकों द्वारा शर्त लगाकर उफनती नदी में कूदने का मामला सामने आया है। दो युवक उफनाती नदी में कूदते हैं जिसका लाइव वीडियो भी बनाया जाता है । नदी में कूदने के बाद एक युवक तकरीबन एक किलोमीटर दूर जाकर निकला तो वहीं दूसरे व्यक्ति का अब तक कोई पता नहीं है। राजगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। बरहाल युवक की तलाश की जा रही है। नौजवानों को ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचना चाहिए ।
शर्त पड़ी भारी …
दोनों युवक रामबाबू मोगिया और ओमप्रकाश मालवीय राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में रहने वाले हैं और अपने आप को बड़ा तैराक सिद्ध करने के लिए उफनती हुई ख़िलचीपुर की गाडगंगा नदी में कूद गए । पास खड़े लोग उफनती नदी में कूदने वाले दोनों युवकों के वीडियो बनाते रहे। नदी में तेज बहाव होने के कारण दोनों युवक बेह गए। दोनों युवकों के बीच कूदने के बाद कौन पहले बाहर आता है इस तरह की शर्त लगाई गई थी। करीब 15 मिनट बाद रामबाबू मोंगिया तो करीब 1 किलोमीटर दूर किनारे लग गया। लेकिन ओम प्रकाश मालवीय लापता हो गया । घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं लग सका बाद में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। अब टीम लापता युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।