रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पर लोग सुबह से घाट पहुंचकर लोग अपने पितरों की विदाई कर रहे हैं , इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने होशंगाबाद पहुंच कर परिजनों का तर्पण किया …

श्रद्धालुओं ने पवित्र नर्मदा नदी के घाटों पर अलसुबह से पहुंच कर तर्पण करने के बाद डुबकी लगाई । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी पितरों के तर्पण करने के लिए होशंगाबाद पहुंची । अश्वनीमास की अमावस्या को पितृ विदा लेते हैं। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन मृत्यु लोक से आए हुए परिजन वापस लौट जाते हैं। पितृ विसर्जन अमावस्या या महालया भी कहा जाता है। माना जाता है कि ऐसे पूर्वज जिनकी मृत्यु की तारीख याद नहीं होती तो इस दिन उनका तर्पण किया जा सकता है । आज के दिन घाट पर पहुंचकर तिल से तर्पण करने का विशेष महत्व है ।