शिवप्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो / आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – बनखेड़ी के कोड़ापड़ई गांव में लगे चमत्कारिक महुआ के पेड़ को छूने कल हजारो की संख्या में लोग पहुंचे थे । पुलिस ने इन्हे रोकने की कोशिस की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया । जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए …
होशंगाबाद जिले के कोड़ापड़ई गांव में पिछले डेढ़ माह से कोतुहल का बिषय बने चमत्कारिक पेड़ की वजह से जनता अब कानून हाथ मे लेने लगी है । जिला प्रशासन ने दो दिन पूर्व ही इस पेड़ पर प्रतिबंध लगाते हुए लोगो का जाना प्रतिबंधित किया था । कल इस पेड़ तक जाने से जब लोगो को रोका गया तो लोगो ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें एक टी आई सहित एक दर्जन पुलिस कर्मी लोगो के गुस्से का शिकार हो गए । बताया जा रहा है कि बनखेड़ी के कोड़ापड़ई गांव में लगे इस चमत्कारिक महुआ के पेड़ को छूने कल हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे । जब पुलिस ने इन्हें जाने से रोकने के प्रयास किये तो बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पत्थर बाजी कर दी । जंगल मे भागकर पुलिस कर्मियों ने अपनी जाने बचाई । घटना के समय बेकाबू भीड़ ने पुलिस के बेरिकेट्स फेंक दिए तो वही एक पुलिस कर्मी की बाइक में आग लगा दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकच्छक एम एल छारी adm के डी त्रिपाठी सहित जिले भर का फोर्स गांव पहुंच गया । घटना में बनखेड़ी टी आई शंकर लाल झारिया सहित एक दर्जन पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं । सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद इस कथित चमत्कारिक पेड़ के दर्शन के लिये देश भर से लाखों की संक्या में लोग पहुंच रहे हैं । जिन्हें सम्भालना जिला प्रशासन के लिये टेडीखीर सबूत हो रहा है । वन विभाग के जंगलों में लगे इस पेड़ की वजह से जहा एक ओर वन्य प्राणियों को खतरा बढ़ गया है तो वही इस जगह असमाजिक तत्वों के आने से घटनाएं दुर्घटनाओं का डर प्रशासन को सत्ता रहा है। घटना के 10 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस नामजद अपराध दर्ज करने में नाकाम रही । देर रात तक पुलिस अधिकच्छक पिपरिया में बैठकर अपराध दर्ज करने की माथा पच्ची में लगे रहे ।
दर्ज हुआ मामला – घटना के बाद 10 घण्टे बीतने के बाद देर रात इस मामले में अपराध दर्ज हो पाया । पिपरिया स्टेशन रोड थाने में पुलिस ने 35 नामजद ओर 20 अन्य लोगो पर बलबा सहित अनेक धाराओं ।के मामले दर्ज किया है ।