के.के दुबे ग्वालियर ब्यूरो…..सेना की नयी भर्ती नीति अग्निपथ के विरोध में ग्वालियर में हंगामा कटा हुआ है इसके विरोध में सैकड़ों युवक शहर के प्रमुख चौराहे गोला का मंदिर में इकट्ठा हो गए और चक्का जाम कर दिया……
केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का देशभर में विरोध हो रहा है। बिहार से निकली ये चिंगारी अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है। ग्वालियर में सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। युवा यहां के रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर पहुंच गए हैं। बिरला नगर स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की खबर है। हालात तनाव पूर्ण होते ही फौरन कलेक्टर और एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।
स्टेशन पर उपद्रव…..
उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उन्हे खदेड़ने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया औऱ फिर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। उपद्रवियों ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर आगजनी और वहां खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर तैनात रैपिड एक्शन फोर्स ने उन्हें हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
अग्निपथ स्कीम है क्या ?…..
अग्निपथ स्कीम आर्म्ड फोर्सेज के लिए एक देशव्यापी शॉर्ट-टर्म यूथ रिक्रूटमेंट स्कीम है। इस स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निवीरों की तैनाती रेगिस्तान, पहाड़, जमीन, समुद्र या हवा, समेत विभिन्न जगहों पर होगी।केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है, योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी