नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा , आज सोमवार शाम 5 बजे से प्रचार का शोर थम जाएगा…..

प्रदेश के 133 नगरीय निकायों में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा । 6 जुलाई को पहले चरण में 11 नगर निगम 36 नगरपालिका और 86 नगर परिषद में मतदान होगा। सोमवार शाम 5 बजे से उम्मीदवार डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे। 13 हजार 148 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि ‘पहले चरण में कुल 133 नगरीय निकायों के लिए महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान होगा। आलीराजपुर, मंडला और डिंडौरी में नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण नहीं होने के कारण चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।

भोपाल में 17 लाख से ज्यादा मतदाता
राजधानी भोपाल के 85 वार्डों में पुरुष मतदाता 8 लाख 86 हजार 126, महिला मतदाता 8 लाख 20 हजार 343 और अन्य 168 मतदाता हैं। इस प्रकार भोपाल जिले में कुल 17 लाख 06 हजार 637 मतदाता हैं। यह मतदाता भोपाल नगर पालिक निगम के 2 हजार 176 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे। नगर परिषद बैरसिया के 18 वार्डों में पुरुष मतदाता 13 हजार 149, महिला मतदाता 12 हजार 377 सहित कुल 25 हजार 527 मतदाता हैं। यह मतदाता नगर परिषद बैरसिया के 35 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।

शराब की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
नगरीय निकाय चुनाव के चलते भोपाल-बैरसिया सहित मध्यप्रदेश के चुनावी क्षेत्रों में 48 घण्टे पूर्व यानी सोमवार 4 जुलाई से शराब दुकानें बंद रहेंगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि चुनावी क्षेत्रों और उसकी सीमा से लगी ग्राम पंचायतों में तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी। इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।