भरत यादव छतरपुर राज्यमंत्री ने किया कुशवाहा समाज भवन का भूमिपूजन
छतरपुर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि उन्होंने केवल वादे नहीं किए काम किया है। मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए शिलान्यास किए जाने के बाद कल प्रदेश की कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेज के लिए 300 करोड़ का बजट भी स्वीकृत कर दिया है और काम भी शुरू हो गया है। वे आज सर्किट हाउस रोड पर 5 लाख की विधायक निधि से बनने वाले कुशवाहा समाज भवन का भूमिपूजन कर रही थीं । इस अवसर पर उन्होंने कुशवाहा समाज को बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया और कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढऩे की जरूरत है। उन्होंने बताया कि समाज भवन के लिए 5 लाख रुपए की राशि वे करीब डेढ़ महीने पहले ही जारी कर चुकी हैं। हालांकि 5 लाख के भवन में कुछ नहीं होने वाला फिर भी बैठकें होने लगेंगीं । 2018 के बाद वे 25 लाख का समाज भवन अच्छे स्थान पर बनाएंगीं ताकि शादी-विवाह और बड़े कार्यक्रम आसानी से हो सकें। उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज हमारे लिए समर्पित है इसलिए वे जब तक जिएंगीं कुशवाहा समाज के लिए समर्पित रहेंगीं । कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, दीनदयाल एडवोकेट, अशोक कुशवाहा, महिला शाखा की अध्यक्ष गायत्री कुशवाहा, रामकुमार, ऊषा, वीरेन्द्र कुशवाहा, ग्यासीलाल कुशवाहा, मकुन्दी कुशवाहा, मुरली कुशवाहा, डमरू कुशवाहा, दुर्गाप्रसाद कुशवाहा, श्यामलाल ठेकेदार, सरजू मातों, पीडी कुशवाहा प्राचार्य, दशरथ कुशवाहा अण्डा वाले, भागीरथ कुशवाहा शिक्षक, भोले कुशवाहा बगौता, भोले मुखिया, मनीष, तुलसी, कैलाश, काशी, संदीप, रामकुमार, राजकिशोर, मनोज सहित बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद थे।