विजय श्रीवास्तव दमोह …. ज़िले की पथरिया विधान सभा सीट से विधायक लखन पटेल के आगमन पर बमोरी भाट के लोगों ने कुछ अलग ही अंदाज से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर घोड़े को सजा कर विधायक जी का इंतजार किया और विधायक जी के पहुंचने पर ग्राम के लोगों द्वारा माला पहनाकर और पगड़ी पहनाकर घोड़े पर सवार कर अपने गाँव तक लेकर आए। जिससे सारा नज़ारा एक बारात जैसा था विधायक घोड़ी पर बैठे थे और ग्रामीण बाराती बन कर नाच रहे थे। एक किलोमीटर तक ये सिलसिला यूँ ही चलता रहा और कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर बालिकाओ ने कलश सिर पर रखकर दूल्हा बने विधायक का स्वागत किया। फिर विधायक जी ने कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। विधायक जी का ये अंदाज राजधानी तक चर्चाओं में रहा। राजधानी के राजनैतिक गलियारों में विधायक के इस कारनामे को चुनाव से जोड़कर पब्लसिटी स्टंट माना जा रहा है।