अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो……प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद से हो रही बारिश से छोटी नदियां और नाले उफना पर है, सुखतवा के नए पुल पर डेढ़ फीट पानी आने से भोपाल-नागपुर हाईवे बंद हो गया….

बैतूल जिले में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से सुखतवा नदी उफान पर है। इस वजह से बैतूल-ओबेदुल्लागंज नेशनल हाईवे बंद हो गया। पुल के ऊपर पानी बह रहा। इससे वहां भी यातायात बंद हो गया। बैतूल जिले में देर रात से तेज बारिश हो रही है। औबेदुल्लागंज में सुखतवा के नए पुल पर डेढ़ फीट पानी आने से भोपाल-नागपुर हाईवे बंद हो गया है। डेढ़ घंटे से वाहन चालक हाईवे के दोनों ओर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। बैतूल जिले में भौंरा नदी भी उफान पर है।शाहपुर में करीब 4 इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम, इटारसी, सुखतवा में भी सुबह से काली बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश हो रही है। बादलों की गर्जना के साथ पानी गिर रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

करीब 10 बजे से पुल पर पानी है। सुरक्षा की दृष्टि से जवान तैनात है। पानी कम होने के बाद ही यातायात शुरू किया जाएगा।
गौरव बुंदेला थाना प्रभारी केसला