आशीष रावत…..मध्य प्रदेश की भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है , इस यात्रा के पोस्टरों को आखिर कोन बिगाड़ रहा है ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है , पहले पिपरिया अब बनखेड़ी में इन पोस्टरों पर गोबर फेंक कर विवाद खड़ा कर दिया है….
पिपरिया में कल जन आशीर्वाद यात्रा आने वाली है । छेत्र के विधायक गांव गांव जाकर ग्रामीणों को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं । पूरी ताकत के साथ पार्टी इस यात्रा को सफल बनाने के भरसक प्रयास कर रही है । वहीं एक तरफ पार्टी के ही बगावती जमीनी कार्यकर्ता तो दूसरी तरफ विपक्ष अपना पूरा दम लगाकर केसे भी इस यात्रा को सफल होने नही देना चाहता । इस यात्रा के पोस्टरों पर विवाद लगने के साथ ही शुरू हो गया था । पहले पिपरिया में लगे यात्रा के बैनरों को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया अब पिपरिया विधान सभा के ही बनखेड़ी में पोस्टर पर गोबर फेंकने की घटना सामने आई है ।
तीन बार से पिपरिया विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के ठाकुर दास नागवंशी भारी मतों से जीत हासिल करते आ रहे है अब चौथी बार फिर ठाकुरदास नागवंशी भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में सबसे आगे हैं ।
वही विधायक के खिलाफ पार्टी में ही बगावती सुर उठने लगे हैं । बगावत फिलहाल दबी जुबान में पार्टी के नेता कर रहे है पर अंदरूनी तौर पर पूरी ताकत लगाकर विधायक की टिकिट कटवाने के प्रयास भी लगातार जारी हैं । कहीं ऐसा तो नहीं पार्टी के ही अंदर रहकर इस तरह पोस्टरों पर अपनी भड़ास निकाल रहे है कुछ नेता या आम जनता , विपक्ष में से आखिर कोन इन पोस्टरों को अपना निशाना बना रहे है ।
बरहाल इस बार पिपरिया विधान सभा सीट भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल नहीं लग रही ।