आशीष रावत…..नगरीय निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में भी तेजी कर दी है…..

पिपरिया के नेहरू वार्ड नंबर 13 में त्रिकोणी मुकाबला है । यँहा भाजप से प्रत्यासी रत्ना गुलाब केवट है तो कांग्रेस से सरोज बाई मालवीय और निर्दलीय दीझा वर्मा चुनावी मैदान में है। सभी प्रत्यासी वार्ड में भ्रमण कर मतदाताओं तक पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और रात में बैठक कर अधिक से अधिक वोट लाने की रणनीति बनाने में लगे हैं।जहां उम्मीदवार अपने मतदाताओं से वार्ड चुनाव जिताने के साथ वार्ड विकास के लिए घोषणा भी कर रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव में द्वितीय चरण में पिपरिया नगरीय निकाय चुनाव होने है। 13 जुलाई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी ।

 

अपील

rajdhani24x7.com के प्रिय पाठको जैसा कि आपको विदित है निकाय चुनाव के लिए 13 जुलाई को मतदान है मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है आप सभी अपने मत का प्रयोग करने अवश्य जाएँ मतदान करने से नगर को एक बेहतर सरकार मिलेगी । मतदान करने अवश्य जाएँ ।