आशीष रावत……मप्र के मुखिया भाजपा के नेता रोज वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने की बात कहते है वहीं नर्मदापुरम के पिपरिया में सदियों पुराने वृक्षों की बलि चढ़ाई जा रही है……
पिपरिया में इन दिनों वर्षो पुराने वृक्षों की बलि दी जा रही है , इनके कटने से पर्यावरण पर खासा प्रभाव देखने को मिलेगा , एक तरफ जहां गर्मी के मौसम में तो वही बारिश के मौसम में मानसून को प्रभावित करेगा । पर्यावरण विदों की माने तो गर्मी के मौसम में जहां एक ओर शहरवासियों को इन वृक्षों की छांव से तेज गर्मी से राहत मिलती तो वहीं बारिश के मौसम में मानसून को भी प्रभावित करते है ये । इन वृक्षों की कटाई से बारिश कम होगी जिससे शहर में बारिश के दौरान कम बरसात का सामना करना पड़ेगा ।
शहर के इतवारा बाजार में हाल ही में सड़क निर्माण के नाम पर कई वृक्षों की बलि दे दी गई वही अब आर एन स्कूल के नजदीक के सदियों पुराने वृक्षों को काट दिया गया है । आम जनता पूछ रही है आखिर क्यों इन वृक्षों की बलि दी जा रही है ।