[rev_slider alias=”home-adv”]

नीलेंद्र मिश्रा स्टेट हेड – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने अचानक कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलने पहुंचे , इस मुलाकात से राजनैतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है
भोपाल की राजनीती अचानक गरमा गई है । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने अचानक कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके निवास पहुंचे । इस मुलाक़ात के राजनैतिक हलकों में कई मायने निकले जाने लगे हैं । हाल ही में प्रदेश के विधान सभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं । चुनाव के दौरान कांग्रेस की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया को बतौर मुख्य मंत्री का चेहरा मान भारतीय जनता पार्टी ने सिंधिया के विरोध में माफ़ करो महाराज के नाम पर प्रचार भी किया था । विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दूसरे पर जम कर निशाना साधा था ।
एन वक्त पर कांग्रेस ने मुख्य मंत्री के रूप में कमलनाथ को आगे कर सिंधिया को नाराज कर दिया । जिसके चलते सिंधिया ने प्रदेश की राजनीति से दूरी बना ली थी। हाल ही में प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ विदेश दौरे पर गए हैं मुख्य मंत्री की गैर मौजूदगी में सिंधियाँ का अचानक शिवराज से मिलना कांग्रेस के गले नहीं उतर रहा । इस मुलाकात से भाजपा -कांग्रेस नेताओं के साथ साथ प्रदेश के खुफिया विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं । वंही सिंधिया ने इसे एक औपचारिक मुलाक़ात करार दिया। सिंधिया ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूँ कि जिंदगी भर कड़वाहट लेकर जीता रहूं । वंही राजनीती के पंडितों की माने तो इस मुलाकात के आने वाले समय में खासे नतीजे देखने को मिल सकते हैं ।

[rev_slider alias=”home-adv”]