आशीष रावत…..नगरीय निकाय चुनाव के बीच अब पार्टियों में बगावत के सुर तेज हो रहे हैं, प्रत्याशियों के नामांकन जमा होने के बाद कार्यकर्ताओं का विरोध और तेज हो गया है……
पिपरिया नगर पालिका परिषद चुनाव का परिणाम कुछ भी हो सकता है। पार्टियों का सियासी खेल भी बिगड सकता है । दरअसल बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्त्ता चुनाव का टिकट न मिलने से नाराज हो गए हैं । ये नाराजगी जग-जाहिर हो रही है । कुछ कार्यकर्तोओं ने तो निर्दलीय ही नामांकन दाखिल कर दिए हैं । हालांकि दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश तेज कर दी है, लेकिन कार्यकर्त्ता सुनने को तैयार नहीं। अब ये बागी और निर्दलीय प्रत्याशी सियासी खेल बिगाड़ने की तैयारी में हैं । हालांकि जमा नामांकन की जांच 20 जून को होगी और नाम वापसी 22 जून को दोपहर 3 बजे तक होगी । ऐसे में निर्दलियों को सियासी दल कितना मना पाते हैं और बागियों को कितना कंट्रोल कर पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा ।