मप्र में शराब दूकान बढ़ाने से क्या अवैध शराब पर लगेगी रोक

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में जहरीली शराब से मुरैना में हुई मौतों के बाद इसे रोकने पर प्रदेश के जनप्रतिनिधि चिंतित हैं , ऐसे ही एक जनप्रतिनिधि के मुताबिक़ प्रदेश में शराब की दुकाने बढ़ाने से अवैध शराब पर रोक लगाई जा सकती है , इस ब्यान पर अब माननीय आमने सामने आ चुके हैं  …

मध्य प्रदेश में मुरैना शराब कांड के बाद अवैध शराब पर प्रतिबन्ध की बात होने लगी है । मुरैना के बाद जागी प्रदेश सरकार ने सूबे में छापा मार कार्यवाही कर अवैध शराब पर सख्ती करना शुरू कर दिया है । वही अब प्रदेश में अवैध शराब पर प्रतिबंध को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाने आने लगी है । मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम शर्मा के मुताबिक़ प्रदेश में शराब की दुकाने बढ़ाने से अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है । इस ब्यान के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है । कांग्रेस अब राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर अवैध शराब माफियाओं को संरक्छन देने की बात कह रही है ।