पचमढ़ी में गाइडों के लिए कार्यशाला का आयोजन
अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – सतपुरा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद द्वारा गाइड प्रशिक्षण सह कौशल उन्नयन कार्यशाला का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2020 से 25 अगस्त 2020 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण इंदिरा गांधी वन विद्यालय में रखा गया जिसमें मढ़ई ,कान्हा एवं मुंबई के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया पर्यटकों से कैसा व्यवहार किया जाए और पर्यटको की रुचि अनुसार वन,वन प्राणी, पेड़,तितली,फल आदि की जानकारी दी जाए जंगल की जानकारी जैसी सामान्य बातों का भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान गाइडों से पेड़ों वनस्पतियों फूलों तितलियों के बारे में पूछा गया इसी दौरान एक दो मुंह वाले सांप जो बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है की भी जानकारी दी गई कार्यक्रम में सतपुरा टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव शर्मा रेंज ऑफिसर सुरेश गोस्वामी एवं स्टाफ निलेश भट्ट भी उपस्थित रहे दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग 90 गाइडों ने प्रशिक्षण कार्यशाला मैं हिस्सा लिया ।