आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया मे आयोजित कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार मे  प्रभारी मन्त्री पी सी शर्मा  रहे  नदरात  …
होशंगाबाद जिले के पिपरिया विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के जरिये मध्य प्रदेश सरकार की योजना का जमीनी स्तर पता करने व योजनाओं के सही क्रियान्वयन को लेकर हो रहे कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री को रहकर कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को हल करना है। पर आज होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आयोजित कार्यक्रम से प्रभारी मंत्री उपस्थित नही रहे । होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा के कार्यक्रम में नही रहने पर आम जनता में खासी नाराजगी देखी गई। इसके पूर्व भी जिले में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रभारी मंत्री नही आ सके थे साथ ही स्थानीय विधायक भी नही रहे उपस्थित । आज पिपरिया के दो विस्थापित गांव नयाखेड़ा ओर मेहगांव में कार्यकम हुआ फिर पिपरिया के कर्षि मंडी परिसर में आयोजन हुआ।