राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – मध्य प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है ….
उज्जैन में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमत पर सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है । मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल 93 रूपए, तो डीजल 80 रूपए के पार हो गया है । बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है । यूथ कांग्रेस कार्यकर्तओं ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को 60 रूपए वाले बुरे दिन वापस लाना चाहिए । एनएसयूआई उज्जैन जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गया है । जिसको लेकर समस्त विधानसभा में एनएसयूआई के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । वहीं हमने हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहे लोगों को गुलाब के फूल देकर उनका सम्मान किया है ।