आशीष रावत…..काशी एक्सप्रेस में सफर कर रहा उप्र निवासी एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया हादसे में घायल यात्री को भोपाल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई…..
रेलवे जंक्शन इटारसी में एक यात्री ट्रेन से गिर गया। जिसके दोनों पैर कट जाने और एक हाथ में गंभीर चोट आने से उसे आरपीएफ की मदद से इटारसी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। यात्री की गंभीर हालत होने की वजह से भोपाल रैफर कर दिया गया। यात्री को भोपाल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
तड़के 4:30 बजे जवानों को ट्रेक पर पेट्रोलिंग के दौरान किलोमीटर 743/36 पर एक यात्री जख्मी हालत में नजर आया। यात्री चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था, जिसमें उसके दोनों पैर कट चुके थे। जवानों ने तत्काल अफसरों को जानकारी देकर 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना देकर घायल यात्री को ट्रेक से उठाकर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल इटारसी पहुंचाया। अस्पताल में डॉ अभिषेक अग्रवाल द्वारा मरीज का इलाज के बाद यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया। भोपाल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री के दोनों पैर कट जाने और एक हाथ कटने से खून अधिक बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यात्री का नाम लालबाबू पिता हरिहर सिंह चौहान ग्राम – जमुनीपुर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश है। वह गाड़ी न 15018 काशी एक्सप्रेस से मुंबई के लिए यात्रा कर रहा था। पुलिस ने उसके स्वजनों को हादसे की जानकारी दी है।