रूद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ब्यूरो…..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के नवनिर्मित 4.51 लाख से अधिक आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जिसमें नर्मदापुरम जिले के 1478 हितग्राहियों ने नवनिर्मित पक्के घरों में प्रवेश किया…..

प्रदेश के नवनिर्मित 4.51 लाख से अधिक आवासों में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह प्रवेश कराया। नर्मदापुरम जिले के भी 1478 हितग्राहियों ने उत्सवी माहौल में अपने नवनिर्मित पक्के घरों में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थित में गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना जिले में आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में देखा गया। जिले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को देखा और सुना। जिला स्तरीय कार्यक्रम नर्मदापुरम के ग्राम निमसाड़ियां के हाईस्कूल परिसर मे से आयोजित हुआ।
भगवान दास सबनानी ने कार्यक्रम में विधिवत पूजन कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर उन्नति के सोपान छू रहा हैं।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जनता के कल्याण के कार्य के निरंतर जारी हैं। उन्होंने पक्के आवास से लाभान्वित हुए सभी हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम निमसाड़ियां की मुख्य सड़क मार्ग बनाने की बात कहीं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में एक अप्रैल 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक 1478 आवास निर्मित किये गये है । माखननगर तहसील में 409, बनखेड़ी में 143, नर्मदापुरम में 129, केसला में 254 पिपरिया में 140, सिवनीमालवा 308 एवं सोहागपुर में 95 आवास निर्मित किए गए है। इन नवनिर्मित आवासों में 22 अक्टूबर को हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया हैं।

कार्यक्रम में भगवान दास सबनानी, विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, पीयूष शर्मा, श्री प्रसन्ना हर्ने, श्रीमती मंजुलता पटेल, छोटू पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भगवती चोरे ने किया।