नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो….. राजधानी भोपाल के बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने की सनसनीखेज मामला, एफआईआर दर्ज राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र….

राजधानी भोपाल में NGO के हॉस्टल (चिल्ड्रन होम) से बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है । तारा सेवनिया में बिना अनुमति के संचालित हो रहे चिल्ड्रन होम से 26 बच्चियां गायब हो गईं । मामला सामने आने के बाद परवलिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है । वहीं, राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान लिया है । बताया जा रहा है कि इसमें 68 बच्चियों के रहने की एंट्री है, लेकिन यहां मात्र 41 बच्चियां मिलीं ।

अवैध बालिका गृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान, के अलावा मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चों को रखा गया था, लेकिन अब यहां से बच्चियां गायब होने लगी हैं । बालिकागृह में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री थी और मात्र 41 बच्चियां ही मिली । बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब है, फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

वहीं, मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है ।

किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है, रजिस्टर्ड में दर्ज 26 बच्चियां नहीं मिलने की बात सामने आ रही है, जांच के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएगी।
प्रमोद सिन्हा एसपी भोपाल ग्रामीण