पहली ट्रेन का जबरदस्त स्वागत राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर ज़िले का सपना पूरा हुआ । अलीराजपुर को ट्रेन मिल गई । ट्रेन जैसे ही व्हिसिल मारती हुई स्टेशन पर पहुंची पटाख़े और ढोल-ढमाकों की आवाज़ से मानो आकाश गूंज उठा । इस ऐतिहासिक मौके को अपनी आंखों से देखने के लिए हजारो लोग मौजूद थे …
अलीराजपुर में 72 साल बाद पहली यात्री ट्रेन बुधवार को गुजरात के छोटा उदयपुर से पहुंची । दोपहर ढाई बजे जब अलीराजपुर ट्रेन पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे और आतिशबाजी कर ट्रेन का स्वागत किया । सांसद गुमानसिंह डामोर ने ट्रेन के ड्रायवरों और सहयोगी स्टाफ का फूल माला से स्वागत किया । सांसद डामोर ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया ओर फिर क्षेत्र की जनता को संबोधित किया । उसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ये ट्रेन बड़ौदा के प्रतापनगर से अलीराजपुर के बीच चलेगी । फिलहाल एक ही ट्रेन चलेगी । धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी । आलीराजपुर तक ट्रेन शुरू हो गई । इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट में टिही तक (22 किमी) का काम हो चुका है। टिही के आगे टनल का काम चल रहा है। आलीराजपुर से धार के बीच नई लाइन का काम भी चालू है । ये दोनों काम पूरे हाे तो इंदौर को गुजरात के लिए नई कनेक्टिविटी मिल जाएगी । वडोदरा तक के सफर में डेढ़ घंटे का वक्त बचेगा । ट्रेन को देखने के लिए ज़िले भर से लोग यहां पहुंचे थे । उनका कहना है देर आए-दुरुस्त आए । ये परियोजना तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय 2008 में मंजूर हुई थी । इसे पूरा होने में 11 साल लगे । इससे अब लोगों को आवाजाही और क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी । किसान अब अपनी सब्जी सीधे गुजरात के बड़े शहरो में जाकर बेच पाएंगे ।