आशीष रावत…. ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान पुजारियों ने भगवान संग 40 क्विंटल फूलों से होली खेली…..

उज्जैन में भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल ने फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया। नंदी हॉल में भी जमकर भक्तों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए और फाग उत्सव का आनंद लिया । कल रंग गुलाल से होली खेली जाएगी। सोमवार को भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव का अपार उत्साह देखने को मिला। महाराष्ट्र से आए एक भक्त ने मंदिर के फाग उत्सव में 40 क्विंटल फूल अर्पित किए । भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इन्हीं पर फूलों को भगवान को अर्पित किया और होली खेली । भक्तों पर फूल बरसाए। इस दौरान गर्भगृह शिव शंभू, जय शिव, जय महाकाल के जयकारों से गूंज उठा ।

धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में होली के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को महिला भक्त मंडलों द्वारा बाबा महाकाल के साथ होली खेलने के बाद आज सोमवार को भस्म आरती के दौरान भगवान को 40 क्विंटल अलग-अलग तरह के फूल चढ़ाकर फूलों से बाबा महाकाल के साथ भक्तों ने होली खेली। कल बाबा महाकाल के दरबार में हर्बल गुलाल से होली खेली जाएगी। आज सोमवार को भस्म अर्पित करने के बाद भगवान ने निराकार से साकार रूप में दर्शन दिए।
दिलीप गुरू मंदिर पुजारी