आशीष रावत…..ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से सोमवार को श्रावण मास में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकली महाकाल की दूसरी सवारी में भी बड़ी संख्‍या में भक्‍तों का सैलाब उमडा…..

राजाधिराज बाबा महाकाल प्रजा के हाल जानने निकले हैं । सोमवार को श्रावण मास में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकली जिसमे बाबा महाकाल ने चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिए है । महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले बाबा महाकाल की आरती और पूजन किया गया। पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं । जगह-जगह सवारी का फूल बरसा कर स्वागत किया जा रहा है । सड़कों पर रंगोली बनाई गई है।

सवारी निकलने के दौरान तेज बारिश भी शुरू हो गई है । बारिश के बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ । सवारी में भजन मंडली, शिव के स्वरूप की झांकी आगे चल रही है । इसके बाद सशस्त्र बल की टुकड़ी समेत मंदिर के पुजारी बाबा की पालकी के साथ चल रहे हैं । महाकाल मंदिर से शाम चार बजे शाही ठाठ-बाट के साथ सवारी शुरू हुई। निर्धारित मार्गों से होकर भगवान की पालकी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी । यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी पुन: मंदिर के लिए रवाना होगी। सोमवार को सोमवती अमावस्या का महापर्व भी है। सुबह शिप्रा व सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में पर्व स्नान होगा।