बाबा महाकाल आज मनमहेश रूप में दिखे
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – बाबा महाकाल की नगरी में इन दिनों शिव नवरात्रि की धूम है , बाबा महाकाल को 9 दिन तक दूल्हे के रूप तैयार किया जाता है , आज बाबा महाकाल के मनमहेश रूप में दर्शन हुए …
उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में शिव नवरात्रि के आज 6 वे दिन बाबा का न्य रूप देखने को मिला । दूल्हा बने राजाधिराज बाबा महाकाल ने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मनमहेश रूप धारण कर लिया है । दरअसल महाकाल मंदिर में मनाई जा रही शिव नवरात्रि के 6 वे दिन बाबा महाकाल का मनमहेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया । मान्यता है कि भगवान के स्वरूप के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं यही वजह है भगवान महाकाल का हर भक्त शिव नवरात्रि के द्वारा भगवान के दूल्हा शुरू मनमहेश स्वरूप के दर्शन करता है ।
महाकाल मंदिर में इन दिनों उत्सवी माहौल है । उज्जैनी में इन दिनों बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह की खुशियां चरों तरफ बिखर रही है । भक्त विवाह के मंगल गीत गा रहे हैं और नाच रहे हैं । ऐसे में बाबा दूल्हा बने बाबा महाकाल का रोजाना मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है । सोमवार को यहाँ महाकाल मंदिर में मनाई जा रही शिव नवरात्रि के 6वे दिन बाबा महाकाल का दूल्हा स्वरूप मनमहेश स्वरूप में मनमोहक श्रृंगार किया गया । उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पूरे नौ दिन तक ये उत्सव चलता है । भगवान महाकाल का दूल्हा स्वरूप में श्रृंगार किया जाता है और एकादश ब्राह्मण रुद्र पाठ करते हैं। इस दौरान भक्त बाबा के नित नए स्वरूप का दर्शन करते हैं ।
आशीष पुजारी महाकाल मंदिर