महाकाल मंदिर में आज से शिव नवरात्रि शुरू – 9 दिन अलग अलग रूप मे दर्शन देंगे बाबा महाकाल

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – शिवरात्रि के पूर्व आज से बाबा महाकाल के दर्शन अलग अलग रूपों में होंगे , महाकाल मंदिर में 9 दिवसीय शिव नवरात्रि महोत्स्व की शुरुवात हुई …

उज्जैन के महाकाल मंदिर में आज से नौ दिवसीय शिव नवरात्रि पर्व की शुरूआत हो गई है । सुबह भस्मार्ती के बाद महाकाल मंदिर परिसर स्थित कोटेश्वर महादेव सहित अन्य मंदिरों पर पुजन पाठ का दौर शुरू हुआ 11 पंडितों ने विधि विधान से पूजन किया । आज से नौ दिनों तक महाकाल का पंचामृत पूजन और लघु रूद्र अभिषेक किया जाएगा । इस नौ दिनों की नवरात्रि पर्व के दौरान महाकाल नौ अलग अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे । खास बात यह रहेगी कि इस शिव नवरात्रि महोत्सव में बाबा को हल्दी के उबटन से लेकर बारात तक की रस्म पुरी की जाएगी ।

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का विवाहोत्सव 3 मार्च से शुरू हो गया है । इसकी सभी तैयारी मंदिर प्रशासन और पंडे पुजारियों ने पुरी कर ली है । मार्च में महाशिवरात्रि 11 मार्च को है । ऐसे में महाकाल के दरबार में शिवरात्रि महापर्व धुमधाम से मनाया जाएगा । शिव नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक बाबा का रोज नये स्वरूप में अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा । बाबा महाकाल के दर्शन को देश भर से लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं । उसी दौरान बाबा की शादी की हर रस्म पूरे रीति-रिवाज और श्रद्धा भक्ति के साथ की जाती हैं । तैयारियो की बात करें तो पहले मंदिर के शिखर से लेकर प्रांगण और गर्भगृह तक विशेष साफ सफाई और रंग रोगन किया गया है । स्वर्ण मंडित भगवान महाकालेश्वर के शिखर पर सफाई कार्य भी पूर्ण हो चुका है। कुंड के जल को भी बदला गया.मंदिर परिसर की सफाई में 10 कर्मचारी लगे हुए हैं । गौरतलब है कि देश में सिर्फ उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व मनाया जाता है ।

बाबा महाकाल के 9 दिवसीय शिव नवरात्रि में भक्तों को बाबा अलग अलग रूपों में दर्शन देंगे । देश में सिर्फ बाबा महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व मनाया जाता है । इस बार हमने तेयारिया पूरी कर ली गई हैं । आज से बाबा महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व की शुरुवात हो गई है ।
महेश गुरू पुजारी महाकाल मंदिर उज्जैन