बैतूल पांडव कचहरी को लेकर विवाद – आमने सामने आये आदिवासी और बौद्ध

अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल के पुरातात्विक स्थल में से के पांडव कचहरी के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों आमने सामने आ गए हैं , एक तरफ जिले के आदिवासी इसे अपना बता रहे हैं तो वहीँ बौद्ध इसे अपना बताने में लगे हैं  …

बेतुल महाराष्ट्र की सीमा से लगे गाँव सालबर्डी में इस समय तनाव के हालात बन गए है । एक तरफ जिले के आदिवासी समुदाय के लोग है तो वही बौद्ध आमने सामने आ गए हैं । फिलहाल गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

क्या है पूरा मामला –
बैतूल महाराष्ट्र की सीमा पर बसे एक गांव शिवधाम सालबर्डी में एक ऐतिहासिक पुरातत्विक धरोहर है जिसे यहां पांडव कचहरी के नाम से जाना जाता है । इस पांडव कचहरी को लेकर आदिवासियों का कहना है की ये उनका की जगह है उनके पूर्वजों का देव स्थान है । तो वही बौद्ध मठ के लोगों ने कुछ समय पूर्व इस जगह बौद्ध की प्रतिमा रख दी जिसके बाद मठ के बौद्ध इस पुरातत्विक जगह को सम्राट अशोक के समय बना हुआ बताकर अपना कह रहे है । इस समय गाँव में भारी तनाव का माहौल है ।