दिनेश खेड़े ख़रगोन ब्यूरो…….धार-खरगोन की सीमा पर स्थित खलघाट पर एक यात्री बस नर्मदा नदी में गिर गई है ,हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है…..

सोमवार सुबह इंदौर – खरगोन के बीच भीषण हादसा हो गया। इंदौर से पुणे (अमलनेर) जा रही बस धामनोद में खलघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 8 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी की रेसक्यू टीमें बचाव कार्य मे लगीं हैं। इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, धार-खरगोन कलेक्टर, एसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है।

CM शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की। बस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजेंगे। शिवराज ने उन्हें प्रशासन के प्रयासों से अवगत कराया। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कमल पटेल को घटनास्थल पर भेजने की जानकारी दी।