नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश में कोविड 19 के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है , प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ते केसों को देखते हुए दस दिन का लॉक डॉउन लगाया गया है , लॉक डाउन के पहले ही दिन प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने प्रदेश की जनता के मन में असुरक्छा का भाव ला दिया है , जब प्रदेश का मुखिया संक्रमित हो सकता है तो आम आदमी क्या बचेगा संक्रमण से …
भोपाल आज से ही प्रदेश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर दस दिन का लॉक डॉउन लगाया गया है लॉक डॉउन के पहले दिन ही एक खबर ने आम जनता के मन डर बिठा दिया है । भोपाल में कड़ी सुरक्छा में होते हुए भी प्रदेश के मुखिया संक्रमित होना स्वास्थ्य विभाग स्थिति से अवगत कराता है । आखिर कैसे मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महामारी के शिकार हुए ये सवालिया निशान सिस्टम पर लग गया है । मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वयं आगे आकर अपने टवीटर के माध्यम से आम जनता को अपने कोविड 19 संक्रमित होने की जानकारी दी । सी एम ने अपने सम्पर्क में लोगो को क्वारैंटीन होने की सलाह भी दी । सी एम् के एलान के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने सी एम हॉउस पहुंचकर जाँच की / मुख्य मंत्री के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल शिफ्ट कर दिया है । वही प्रदेश के चहेते मुख्य मंत्री के संक्रमित होने से आम जनता भयभीत है । आम जनता ने सोशल मीडिया पर ही मुख्य मंत्री शिवराज जी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना ।आखिर क्या वजह है जो प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है ? क्या किसी की जबाबदारी तय होगी ? क्या स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में बिगड़ती स्थिति को काबू करने में नाकामयाब साबित हो रहा है ?
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह का ट्विटर पर लिखा संदेश आप भी पढ़िए …

चिरायु पहुंचे सी एम शिवराज सिंह चौहान …