आशीष रावत….नर्मदापुरम कलेक्टर एवं एसपी ने सेठानी घाट पर जलस्तर का लिया जायजा और लेंडिया नाले स्थित पंप हाउस का किया निरीक्षण….

नर्मदापुरम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बाढ़ आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम नगर के लेंडीया नाले स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया । उन्होंने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एवं पंप हाउस ऑपरेटर को निर्देशित किया कि सिस्टम को इस प्रकार ऑपरेट करें कि शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। उन्होंने पंप संचालन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ निचले इलाके ग्वालटोली एवं सेठानी घाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका एवं राजस्व के अमले को निर्देशित किया कि चिन्हित राहत पुनर्वास केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहें। आवश्यकता पड़ने पर निचले इलाकों से लोगों को राहत पुनर्वास केंद्रों में शिफ्ट किया जाए। निचले इलाकों के रहवासियों को सतर्क करने के लिए मुनादी भी की जाए। होमगार्ड एवं एसडीआरएफ का बल भी मुस्तैद रहें।

कलेक्टर एवं एसपी ने सेठानी घाट पर जल स्तर का भी जायजा लिया। उन्होंने सेठानी घाट स्थित कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सायरन की आवाज पूरे शहर को कवर कर सके यह सुनिश्चित करे। सभी सीसीटीवी कैमरे भी चालू स्थिति में रहें। उन्होंने सेठानी घाट पर जल स्तर में होने वाली वृद्धि को ध्यान में रखते हुए घाट पर बैरिकेडिंग भी किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग वी के जैन ने बताया कि लेंडीया नाले स्थित पंप हाउस पर 100-100 हॉर्स पावर के 4 पंप और 75 -75 हॉर्स पावर के 4 पंप इस प्रकार कुल 8 पंप सक्रिय हैं। जिनके जल प्रवाहित करने की क्षमता 3.432 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड है। जिससे भारी वर्षा के दौरान शहर का जलस्तर 954 फिट होने की स्थिति में सतरस्ता चौक, हलवाई चौक, जिला चिकित्सालय सहित अन्य प्रमुख स्थानों से होकर आने वाली पानी को नर्मदा में प्रभावित किया जाएगा। जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदपिरम श्रीमती संपदा सराफ, एसडीओपी पराग सैनी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेश जैन, सीएमओ नवनीत पाण्डे, उप यंत्री जल संसाधान दिलीप भूरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।