छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या – राजनीती गरमाई
Rajdhani24x7 News Desk mpcg – छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा की बड़ामलहरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई , हत्या का LIVE VIDEO सीसीटीवी में कैद हो गया है , हत्या के बाद कांग्रेस ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध किया , छतरपुर से लेकर राजधानी भोपाल तक इस हत्याकाँड की गूंज सुनाई दी ….
छतरपुर में कांग्रेस नेता की गोली मरकर हत्या कर दी गई है ।हत्या का लाइव वीडियो भी आया है । दो अज्ञात बाइक सवारों ने कांग्रेस के नेता इंद्र प्रताप सिंह परमार की गोली मारकर हत्या कर दी है । घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की है । जिसमें से एक गोली कांग्रेस नेता के सीने में जा लगी है । वारदात की पूरी घटना पास के होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । घटना के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है । मृतक इंद्र प्रताप सिंह परमार कांग्रेस के घुवारा ब्लॉक के अध्यक्ष थे और लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहते हुए काम कर रहे थे । इससे पहले इंद्र प्रताप सिंह परमार के बड़े भाई की भी हत्या की गई थी । मृतक इंद्र प्रताप सिंह छतरपुर कांग्रेस के कद्दावर नेता थे और हमेशा से ही कांग्रेस समर्थित रहे है । वहीं आज कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर PCC चीफ कमलनाथ से अपील की है कि जल्द मौके पर कांग्रेस की एक कमेटी भेजकर जांच करें CM शिवराज से मिलकर दोषियों को सजा दिलाएं।
कांग्रेस नेता की हत्या के बाद बड़ामलहरा में अगले दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही । कांग्रेस नेता की हत्या से भड़के समर्थकों ने छतरपुर और बड़ामलहरा में प्रदर्शन किया । मौके पर 4 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई । पुलिस ने 6 आरोपियों पर हत्या का मामला किया दर्ज किया है । SP सचिन शर्मा ने 10 हजार का इनाम आरोपियों पर घोषित किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 15 सदस्यीय पुलिस टीम लगाई है ।
कांग्रेसी नेता के बाद हरकत में आई कांग्रेस –
हत्या के मामले में PCC चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों की कमेटी बनाई है, कमेटी में 6 कांग्रेस विधायकों को शामिल किया गया है। जो कि मौके पर जाकर मामले की जांच करेगी, कमेटी में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, विक्रम सिंह नातीराजा समेत 6 विधायक शामिल है।