इंदौर एमवाय फिर चर्चाओं में

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर के एमवाय अस्प्ताल के बार फिर चर्चाओं में हैं , इंदौर के सबसे अस्पताल एमवाय में फिर एक नया कारनाम सामनेआया है , प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार एमवाय अस्पताल की मर्चरी से कुछ तस्वीरें सोसल मीडिया में वायरल हुई है, जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं । मॉर्चुरी में शव रखे जाते हैं, वहां पर जिस्म के भूखे लोग सेक्स कर रहे हैं । जब लोग मुर्दा रखने के लिए यहां पहुंचे तो कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले है….

इंदौर का सबसे बड़ा एमवाय अस्पताल अपनी कारगुजारियों के चलते सुर्ख़ियों में रहता है । इस अस्पताल के क्या कहने कभी यहां शवों को चूहे कटर जाते हैं कभी शव रख कर भूल जाते हैं कभी यहां के स्टाफ की गुंडागर्दी सामने आती रहती है अब तो हद ही हो गई । प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल पर एक बार फिर उंगिलयां उठी हैं । सोसल मीडिया तस्वीरों ने प्रबंधन कारगुजारियों को जनता के सामने ला दिया है । एमवाय की मर्चरी से कुछ तस्वीरें सोसल मिडिया में वायरल हुई है । मॉर्चुरी में शव रखे जाते हैं, लेकिन हवस के भूखे लोगों ने इस जगह को भी जिस्म की आग बुझाने का अड्‌डा बना लिया है । आखिर पोस्टमॉर्टम रूम में रात में लड़कियां क्या कर रही थी ? आरोप है कि मोर्चरी में जिन कर्मचारियों की रात में ड्यूटी है वह पिछले कई दिनों से लड़कियों को रात में बुला रहे थे । जिसकी भनक एमवाई प्रबंधन को भी नहीं थी । दरअसल जहां मॉर्चुरी में शव रखे जाते हैं वहां पर जिस्म के भूखे लोग सेक्स कर रहे हैं । जब लोग मुर्दा रखने के लिए यहां पहुंचे तो कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले । लोगों के आपत्ति करने पर ये लोग उखड़ गएऔर आपत्ति करने वालों को ही धमकाते हुए नजर आए । लोगों ने मौके से कुछ फोटो लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए । जिसके बाद से अस्पताल प्रबंधन और पुलिस में हड़कंप मच गया । बुधवार देर रात जब कुछ लोग अपने परिजन के शव को रखने के लिए मोर्चरी रूम पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे । जब शव रखने पहुंचे लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई तो उन्हें वहां से भगाने का प्रयास किया है । इसी बीच उन लोगों के द्वारा यह फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए ।

जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो एमवाय प्रबंधन की नींद खुली और अधीक्षक पीएस ठाकुर ने सफाई पेश की है । ठाकुर ने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया है उसके बाद तत्काल ही दोनों कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं । ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । यदि उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं आएगा तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । इसके साथ ही उनका कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है । तो ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा । वही कंपनी के सुपरवाइजर अपने कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए नजर आये उनका कहना है कि जो लड़कियां उन कर्मचारियों से मिलने आई थी और वह उनके परिवार के सदस्य है और वे उन्हें टिफिन देने के लिए पहुंची थी ।