होशंगाबाद मे दलित नवविवाहित का अपहरण कर गेंग रेप
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद में एक दलित नवविवाहित महिला के साथ गांव के ही दबंगों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया , गेंग रेप पीड़िता के परिवार को धमकाया भी गया , एक हफ्ते बाद पीड़िता राजधानी पहुंची तब हुई कार्यवाही …
देश में भले ही गैंगरेप के मामलों ने कोहराम मचा रखा हो लेकिन फिर भी दरिंदे महिलाओं की इज्जत तार – तार करने से बाज नहीं आ रहे है । उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश में गेंग रेप की घटनाओं में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। प्रदेश के खरगोन सिवनी बालाघाट नरसिहपुर के बाद अब होशंगाबाद जिले में गेंग रेप की घटना सामने आई है। होशंगाबाद जिले के पिपरिया शहर के मंगलवारा थाना में कल देर रात एक गेंग रेप का मामला दर्ज हुआ है । मंगलवारा छेत्र के थाना के पुनौर में एक दलित नवविवाहिता के साथ दबंगों ने अपहरण कर गेंग रेप की घटना को अंजाम दिया ।
पीड़िता ने बताया कि एक हफ्ते पहले उसके गांव के ही चार लोगों ने उसे घर से सुबह अपहरण कर ले गए जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । हैरत की बात तो ये है कि पीड़िता के पिता मंगलवारा थाना छेत्र की सांडिया चौंकी गए जहा उसकी शिकायत नहीं लिखी गई । पीड़िता के पिता ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि पहले वो सांडिया चौंकी गए थे जहाँ उनकी शिकायत नहीं लिखी गई । जिसके बाद वो राजधानी भोपाल में अजाक जा पहुंचे । पीड़िता के पिता के अनुसार भोपाल से इस मामले में हतकछेप के बाद पिपरिया थाने में मामला दर्ज हो सका ।
वही पिपरिया एसडीओपी शिवेन्द्रू जोशी ने बताया कि महिला की शिकायत पर कल देर रात पिपरिया थाने में मामला दर्ज कर लिया है । सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत पर हमने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले के चार आरोपी फरार हैं ।
पुलिस अधिकच्छक पहुंचे पिपरिया
घटना की जानकारी लगते ही होशंगाबाद पुलिस अधिकच्छक संतोष सिंह आज पिपरिया के मंगलवारा थाने पहुंचे । पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को दी है । वही मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मंगलवारा थाना में सात आरोपियों पर एस सी एक्ट के अलावा अपहरण गेंग रेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है । तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है चार आरोपियों की तलाश की जा रही है । संतोष सिंह पुलिस अधिकच्छक होशंगाबाद