जुगल किशोर शर्मा श्योपुर ब्यूरो….. कहते है कि इंसान का शरीर नश्वर है. जो एक ना एक दिन मिट्टी में मिल जाना है. हर व्यक्ति जीवन में कुछ भी सोचकर कितना भी क्यों ना कमाले उसे वो सारा सबकुछ छोड़ कर भगवान के पास जाना ही होता है। इसी बात को शायद मन में लेकर श्योपुर की एक महिला अपनी करोड़ों की संपत्ति मंदिर में दान कर दी हैं। विजयपुर निवासी शिवकुमारी जादौन का बचपन से ईस्वर के प्रति समर्पण था। यही वजह है कि उन्होंने अपने दोनों बेटों का आधिकारिक हिस्सा उन्हें सौंपकर अपने हिस्से की चल-अचल संपत्ति को छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट को दान कर दिया है। शिवकुमारी जादौन जो खितरपाल में शिक्षिका है।

घर मे जगह-जगह लगा रखी है भगवान की प्रतिमा…..
शिवकुमारी भगवान की भक्ति में इतनी लीन हो चुकी है कि उन्होंने अपने घर में हर जगह भगवान की प्रतिमा विराजमान कर रखी है। स्कूल के समय को छोड़ कर बांकी के समय में ईस्वर की सेवा में ही लगी रहती है।

मेरे दो बेटे है। मैंने उनको उनका हिस्सा दे दिया। अब मेरे हिस्से में आने वाली प्रॉपर्टी मकान बैंक बैलेंस सहित जो भी मेरी चल अचल संपत्ति जिसको मैंने अपनी मर्जी से छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम किया है। साथ ही उन्होंने भावुक होकर अपनी आखिरी इच्छा जताते हुए कहा है कि मेरा अंतिम संस्कार से लेकर जो भी क्रिया की जाए वह सब मंदिर ट्रस्ट और पंचों के द्वारा की जाए।
शिवकुमारी जादौन