आशीष रावत…नर्मदापुरम में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, एक शव आंगन में और दूसरा पड़ोसी के दरवाजे पर मिला….
नर्मदापुरम के पीलीखंती में रविवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जहां परिवारिक विवाद के चलते दो महिलाओं की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई । दोनों ही महिलाएं आपस में मां बेटी थीं । एक महिला का शव घर के आंगन में तो दूसरी महिला का शव गली में ही कुछ दूरी पर मिला । घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक एसडीओपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया । पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । वहीं, घटना के बाद मृतकाओं के परिजनों ने मकान मालिक के ऑटो में तोड़फोड़ कर दी ।
रविवार शाम करीब 6 बजे के बीच में पीलीखंती क्षेत्र में दो डेड बॉडी मिली हैं । जिसको लेकर तस्दीक में पाया गया कि दो महिलाएं आपस में मां बेटी हैं । पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना किया । पुलिस को मौके से बहुत सारे साक्ष्य मिले हैं । जल्दी ही इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि, कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है । प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में हत्या होना सामने आ रहा है ।
डॉक्टर गुरुकरण सिंह पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम
दोनों शवों का आज होगा पोस्ट मार्टम….
महिला के बच्चे घर पर मौजूद थे । जितेंद्र जरिया के घर में पूजा के अलावा उसकी सबसे बड़ी बेटी पल्लवी, दूसरी बेटी लियांशी, तीसरी बेटी महिमा और सबसे छोटा बेटा देवराज भी रहता था। घटना के समय पूजा, पल्लवी, लियांशी और देवराज घर पर थे, जबकि बेटा खेल रहा था। मां-बेटी के शव पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखे गए हैं। सोमवार सुबह उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। यहां पुलिस बल तैनात है।