ग्वालियर की प्रसिद्ध लेडी डॉक्टर रत्ना कॉल नहीं रही
के के दुबे – ग्वालियर चंबल संभाग में प्रसिद्ध महिला चिकत्सक डॉक्टर रत्ना कॉल अब हमारे बीच नहीं रही …
ग्वालियर महिला चिकत्स्कों में एक जाना माना नाम था डॉक्टर रत्ना कॉल का । चिकत्सा इतिहास में डॉक्टर रत्ना कॉल की एक अलग पहचान रही है । महिला चिक्तिसक रत्ना कॉल ने अपनी जिंदगी में पैसे से ज्यादा रिश्तों इंसानियत को महत्व दिया । शहर के जयारोग्य व कमलाराजा चिकित्सालय में भी वर्षों तक अपनी सेवाएँ दे चुकी रत्ना कॉल ने अपना निजी क़ौल नर्सिंग होम खोला था । जिसकी ग्वालियर में सबसे अलग पहचान है ।
मैडम क़ौल के पति डा ओ एन क़ौल भी प्रसिद्ध चिकित्सक है । वहीं पुत्र डा नीरज क़ौल पैथोलॉजी व पुत्रवधू डा सीमा क़ौल नर्सिंग होम संचालित करते हैं । उनकी पुत्री डा श्वेता भी इंदौर में प्रसिद्द चिकित्सक है । महिला चिकत्सक डॉक्टर रत्ना कॉल का आज लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया । इस खबर के शहर में फैलते ही चिकत्सा जगत के साथ मेडम के शुभचिंतकों में शोक की लहर है । महिला चिकत्सक डॉक्टर रत्ना कॉल का कल अंतिम संस्कार होगा ।
सेवाभावी गरीबों की मसीहा महिला चिकत्सक डॉक्टर रत्ना जी कॉल को राजधानी परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि ।