श्योपुर में गरजे किसान नेता टिकैत
जुगल किशोर शर्मा श्योपुर ब्यूरो – कृषि कानूनों के विरोध में किसान रैली का श्योपुर जिले में आयोजन हुआ , जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया है ….
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र श्योपुर की जैदा कृषि उपज मंडी में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने हुंकार भरी है । श्योपुर की जैदा कृषि उपज मंडी में हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत सड़क मार्ग से श्योपुर पहुंचे । दोपहर करीब 3 बजे वह किसान महापंचायत में पहुंचे । यहां कुछ स्थानीय नेताओं के विचार व्यक्त करने के बाद उन्होंने अपनी बात शुरू की । शुरू से ही उन्होंने केन्द्र सरकार और कृषि कानून पर बेबाक बोलना शुरू कर दिया । केन्द्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह खुद पेट्रोल डालकर आग लगाते हैं और कहते हैं जनता ने आग लगा दी । यह चुनाव ऐसे ही नहीं जीतते हैं यह हरफनमौला हैं इनसे बचो यह लुटेरों की टोली है इनसे देश को बचाना है । कोई पॉलीटिकल पार्टी की सरकार होती तो बात होती ।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से 12 दौर की वार्ता चली लेकिन कुछ खास नहीं निकला. मंत्री को कोई हक नहीं हैं हमने जो भी सवाल किया उस का जबाव लेने मंत्री अंदर कमरे में जाते थे । उन्होंने मंच से किसानों से आग्रह पूर्वक कहा आपको आंदोलन और तेज करना होगा, क्योंकि अभी सरकार से बातचीत का कोई पता नहीं है. सरकार का कहना हैं कि जब किसानों की कटाई चालू होगी तब आंदोलन खत्म हो जाएगा ।