पिपरिया में भी किसानों ने कृषि अध्यादेश का विरोध किया

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – कृषि क्षेत्र से जुड़े कानूनों में बदलाव पर पिपरिया मे कांग्रेस ने किसानों के साथ टेक्टर रैली के द्वारा विरोध – प्रदर्शन किया है …

होशंगाबाद जिले के पिपरिया मे आज किसान बिल के बिरोध मे कांग्रेस ने किसानों के साथ टेक्टर रैली निकली । किसानों ने सैकड़ो टेक्टर लेकर पिपरिया मे आज कूच किया है । इस प्रदर्शन में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ पैदल मार्च और ट्रैक्टर रैली निकाली । किसान बिल के विरोध में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी । कृषि से संबंधित तीन बिलों के विरोध में आज भारी भीड़ के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पिपरिया तहसील कूच के लिए निकले । कांग्रेस ने इस बिल को एक अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किया गया बिल बताया है।कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सुभाष चौक पर रोक लिया है । रैली के बाद कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन दिया है । इस रैली मे पूर्व विधयाक अर्जुन पलिया ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्छ आदित्य पलिया सहित सैकडों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कांग्रेस ने आज शहर के मंगलवारा बाजार छेत्र में शुभाष चौंक पर पूर्व विधायक अर्जुन पलिया ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल पास किये हैं । इन अध्यादेशों से किसानों का भला तो नहीं नुक्सान होगा ।