विकास पांडे….कटनी में दुखद हादसा हो गया तालाब में नहाने गए चार बालकों की डूबने से मौत गोताखोरों ने शव निकाले….
कटनी तालाब में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है । स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैंगवां गांव के चारों बच्चे रविवार सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे, शाम तक नहीं लौटे। परिजन उन्हें तलाशते हुए पहुंचे तो तालाब किनारे उनकी साइकिल और कपड़े नजर आए। ग्रामीणों ने तालाब में खोजा तो एक के बाद एक चारों के शव बरामद कर गए । सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची ।
घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैगवां के छपरा हार गांव की है । जिन बच्चों की मौत हुई उनमें शशि प्रताप सिंह (14), मयंक यादव (13), शौर्य सिंह (13), धर्मवीर वंशकार (11) शामिल है। सभी बच्चे नैगवां के रहने वाले थे।
गांव में छाया मातम, अस्पताल में हर आंख नम….
नैगवां गांव के चार बच्चों की एक साथ हुई मौत की खबर गांव में पहुंचते ही मातम छा गया। लोग स्लीमनाबाद अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस जैसे ही बच्चों के शव पीएम के लिए मरचुरी में रखवाने ले जाने लगी स्वजन शवों से लिपट गए। अस्पताल में स्वजन की चीख पुकार से वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम हो गई। पुलिस ने चारों शवों को मरचुरी में रखवाया है और सोमवार की सुबह उनका पीएम कराया जाएगा।
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैगवा छपरा हार में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाएगी। घटना स्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा।
प्रदीप मिश्रा एसडीएम