रूद्र प्रताप सिंह चौहान होशंगाबाद ब्यूरो – होशंगाबाद पिपरिया स्टेट हाइवे ओर देर रात एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई , स्टेट हाइवे पर रात के अँधेरे में एक एक करके गैस सिलेंडर ब्लास्ट होते चले गए …

होशंगाबाद पिपरिया स्टेट हाइवे पर देर रात गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई । हादसा बाबई के आंचल खेड़ा से 2 किलोमीटर दूर तवा पुल के नजदीक का है । कल देर करीब 3 बजे के करीब एक ट्रक जो कि होशंगाबाद से पिपरिया की तरफ जा रहा था अचानक रात के अँधेरे में ट्रक में आग लग गई । आग देख ट्रक में मौजूद ड्रायवर क्लीनर ने कूदकर जान बचाई ।

ब्लास्ट से दहला छेत्र –
होशंगाबाद से पिपरिया की तरफ जा रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग ने सिलेंडरों को अपनी चपेट में ले लिया । ट्रक में आग लगते ही ड्रायवर और क्लीनर भाग खड़े हुए । आग लगने के कुछ देर में ही ट्रक में रखे सिलेंडरों में आग लग गई । आग लगते ही ट्रक में मौजूद सिलेंडर एक एक करके ब्लास्ट होते चले गए । ट्रक में रखे करीब तीन सो सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट से छेत्र दहल उठा ।

आग बुझाने पहुंचे दमकल के वाहन
ट्रक में लगी आग की सुचना कुछ ही देर में बाबई पुलिस को मिलने पर पुलिस ने होशंगाबाद बाबई छेत्र की दमकलों को आग बुझाने बुलाया ।

घंटो तक रहा स्टेट हाइवे जाम –
होशंगाबाद पिपरिया स्टेट हाइवे पर ट्रक में आग लगने से पुलिस ने हाइवे के ट्रैफिक को रोक दिया । सड़क के दोनों तरफ फसे राहगीर घटों ट्रक को जलते देखते रहे।

सुबह तक खुला हाइवे –
देर रात गैस से भरे सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होते रहे । एहतियातन पुलिस ने हाइवे के आवागमन को रोक दिया । ट्रक में रखे सिलेंडरों में हो रहे विस्फोटों का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। जब आग कुछ कम हुई तब दमकलों ने ट्रक और गैस सिल्डरों में लगी आग को जैसे तैसे बुझाया । इस घटना के बाद सुबह की भोर होने पर जब आग शांत हो गई और पुलिस ने ट्रक और जले सिलेंडरों को हाइवे से हटाया जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका ।