नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो
भोपाल / बालाघाट – मप्र विधान सभा उपाध्यक्छ हिना कावरे सड़क हादसे में बाल बाल बचीं , 3 पुलिस जवान सहित वाहन चालक की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर , मृतकों को शहीद का दर्जा ..
मध्य प्रदेश नवनिर्वाचित विधानसभा उपाध्यक्ष व लांजी विधायक हिना कावरे एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। हादसे के दौरान 2 पुलिसकर्मी की मौके पर और अन्य 2 की उपचार के दौरान मौत हो गई। डियूटी के दौरान सड़क हादसे में जान गवाने वाले पुलिस जवानों को शहीद का दर्जा देते हुये बालाघाट पुलिस लाईन में गार्ड ऑफ़ ओनर दिया गया। जहां खुद विधानसभा उपाध्यक्ष सहित आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे । इस दौरान गमगिन माहौल में शहीद जवानों को श्रृद्धांजली दी गई ।
रविवार सोमवार दरमियानी रात को हिना कावरे का प्रथम नगर आगमन पर बालाघाट में कांग्रेसियों के द्वारा जबरदस्त स्वागत हुआ । जिसके बाद रात करीब 1 बजें हिना कावरे बालाघाट मुख्यालय से अपने गृह निवास किरनापुर सोनपुरी के लिए रवाना हुई थी । बालाघाट से करीब 16 किलोमीटर दूर गोंदिया मार्ग पर सालेटेका के पास विधानसभा उपाध्यक्ष के फॉलो गाड़ी को एक बड़े ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी । जिसमें 1 चालक सहित 3 पुलिस जवानों की दर्दनाक मौत हो गई । काफिले में सबसे आगे पायलेट वाहन और इसके बाद हिना कावरे के वाहन चालक नेे सामने से आ रहे ट्रक से बड़ी सावधानी से आगे निकाल लिया । लेकिन फॉलो गाड़ी की ट्रक से जबरदस्त भिडंत हो गई । इस घटना में फालो गाड़ी में सवार 2 पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई । इस घटना में 1 आरक्षक को गंभीर हालात में नागपुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया है । घटना इंतनी जबरदस्त थी कि फालो गाड़ी चकनाचुर हो गई वहीं भारी भरकम 14 चक्का ट्रक भी पलट गया ।
पुलिस लाइन में शहीदों को ससम्मान अंतिम विदाई दी गई ...
बालाघाट पुलिस लाईन में सोमवार की सुबह मृतक चारों पुलिसकमियों के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टर कर उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाईन में लाकर गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया । यहां श्रृदांजली देने के बाद पुलिस जवानों के पार्थिक शरीर को उनके ग्रह जिले रवाना कर दिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बालाघाट ए.जयदेवन ने मृतक जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता तत्काल में 1-1 लाख रूपए इसके अलावा आगे भी शासन से आर्थिक मदद और अनुकंपा नियुक्ति देने की बात कही ।
लांजी विधायक हीना कावरे के विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित होते ही यहां बालाघाट में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का ठिकाना नही था। जबदरस्त उत्साह के बीच हीना कावरे का जगह-जगह स्वागत हुआ । लेकिन उत्साह और खुशी का माहौल सड़क दुर्घटना के कारण मातम में बदल गया । हीना कावरे ने इस घटना को करीब से देखा और इस घटना को ता उम्र न भूलने वाली घटना बताया है । मृतक जवानों को हिना कावरे ने श्रद्धांजलि दी ।