ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार होली का दिन तांत्रिक क्रियाओं के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इस दिन अभिमंत्रित और आमंत्रित कर जडी-बूटी घर लाई जाती है। कई प्रकार के मंत्रों की सिद्धियां भी की जाती हैं ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार होली का दिन तांत्रिक क्रियाओं के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इस दिन अभिमंत्रित और आमंत्रित कर जड़ी-बूटी घर लाई जाती है। कई प्रकार के मंत्रों की सिद्धियां भी की जाती हैं। हिन्दू धर्म में होली और दीपावली दो ऐसे त्योहार हैं जिनका सभी बेसब्री से इन्तजार करते हैं। कुछ लोग इनका इंतजार टोने-टोटकों को सिद्ध करने के लिए भी करते हैं। पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार जो टोटके ओर उपाय होली और दीपावली के शुभ समय में किए जाते हैं वह अपना प्रभाव अगले दिन से ही दिखाना शुरू कर देते हैं ।
खुशियों का त्योहार होली आपके जीवन में उन्नति के नए रंग भरे । इस त्योहार पर कुछ आसान से उपाय करने से आपके आसपास मौजूद नकारात्मकता दूर हो सकती है और सकारात्मकता ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है।          आइए जानते हैं होली पर किए जाने वाले कुछ आसान से उपायों के बारे में …
होलिका दहन की भस्म को शुभ माना गया है। इस भस्म को घर में लाकर हर कोने में छिड़कने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। घर में सुख-समृद्धि आती है।
होलिका की अग्नि में नारियल का दहन करने से नौकरी या रोजगार से संबंधित बाधाएं दूर होती हैं।
अगर परिवार में कोई बीमार है तो होलिका की राख मरीज के सोने वाले स्थान पर छिड़क दें।
घर में कलह रहती है तो होलिका की अग्नि में जौ-आटा अर्पित करें।
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए गाय के गोबर में जौ, अरसी और कुश मिलाकर छोटा उपला बनाकर इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लगा दें। होली पर हनुमानजी को चोला और गुलाब के फूल की माला अर्पित करें। होली से शुरू कर बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करें। होली के दिन पीले वस्त्रों में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
होली पर निर्धनों को भोजन कराएं।
होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल अवश्य छिड़कें।
राजधानी न्यूज़ के सभी पाठकों को होली की हार्दिक शुभकामनाये ।
[rev_slider alias=”home-adv”]